जनवरी : राशि में केतु का संचार तथा राशिस्वामी मंगल द्वितीय भाव में होने की वजह से बनते हुए कार्यो में कुछ रुकावट होगी कुछ आर्थिक आभाव रहेगा पारिवारिक उलझनों के चलते कार्य पर प्रभाव पड़ेगा मन अशांत रहेगा लेनिक मासांत से आप के कार्य सुचारु रूप से हो जायेगा। किसी निकट सम्बन्धी की वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा।
फ़रवरी :राशि में केतु संचार करेगा सप्तम भाव में राहु रहेगा जिसकी वजह से दाम्पत्य जीवन प्रभावित होगा कार्यो में अरुचि रहेगा , खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन किसी सहयोगी की वजह से कुछ कार्य संपन्न होंगे और लाभ का आसार बनेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव बना रहेगा , नौकरी वर्ग के लोगो को शांत रहना चाहिए , स्थान परिवर्तन का योग है।
मार्च : मंगल उच्च राशिगत और शनि के साथ योग बना कर व्यवसाय को सकारात्मक रूप में प्रभावित करेंगे , हर कार्य में भाग्य साथ देगा ,लाभ के अवसर प्राप्त होगा ,प्रतिष्ठित लोगो से संपर्क बनेगा जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी , लम्बे समय से चल रही बीमारी कोर्ट कचहरी मुकद्दमा से रहत मिलेगा ,भूमि लाभ का योग है , सवभाव में उग्रता बानी रहेगी आपको शांत रहना है , नौकरी वर्ग के लोगो को भी संयम रखना होगा नहीं तो हानि होगी , विद्यार्थी वर्ग के लोगो को म्हणत जयादा करनी पड़ेगी तब जाकर लाभ की प्राप्ति होगी।
अप्रैल शनि और मंगल की वजह से व्यर्थ की भाग दौड़ बानी रहेगी मानसिक तनाव रहेगा , किसी गुप्त शत्रु की वजह से परेशान रहेंगे लेकिन 13 अप्रैल के बाद गुरु की नवमी दृष्टि शुभता प्रदान करेगी और रुके हुए कार्य आरम्भ हो जाएन्गे , व्यक्ति विशेष की वजह से कुछ परेशानिओ का समाधान होगा ,12 अप्रैल से केतु का संचार राशि पर से हटने से बहुत राहत मिलेगा आपका अन्य कार्य भी संपन्न होगा , रिश्तो में मधुरता आएगी।
मई : मंगल और शनि का संचार चतुर्थ भाव में रहेगा , अढैया से प्रभावित रहेंगे , कुछ कार्यो में प्रगति बहुत धीमी रहेगी , मानसिक उलझन बना रहेगा लेकिन मध्य बाद किसी नए कार्य की योजना बनेगी , विदेश से समबन्धित कार्यो में लाभ प्राप्त होगा ,पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारन बन सकता है ,कुछ निजी कारणों से भी आप परेशान रह सकते है।
जून :राशि पर सूर्य की दृष्टि रहेगी शनि की अढैया रहेगी इसके वावजूद भी विपरीत प्रस्थितिओ में कुछ कार्य संपन्न होगा , स्वास्थ्य को लेकर खास तोर पर पेट से समबधित समस्या को लेकर परेशान हो सकते है , अत्यधिक यात्रा से बचना होगा। नौकरी पेशा लोगो के लिए समय उपयुक्त है , विद्यार्थीओ को म्हणत की ज्यादा जरुरत है।
जुलाई : मास के मध्य तक शनि की दृष्टि मानसिक चिंता दे सकती है किसी कार्य या रिश्तो को लेकर द्वन्द रह सकता है परन्तु मंगल स्वग्रही होंगे तथा पंचमेश बृहस्पति की दृष्टि रहने से भूमि सम्बंधित कार्यो में लाभ होगा ,उच्चधिकारिओ से लाभ प्राप्त होगा किस बड़े कार्य में पूंजी निवेश से बचना होगा , क्रोध की अधिकता रहेगी जो बनते हुए कार्यो को बिगाड़ सकता है।
अगस्त : राशि स्वामी मंगल तथा गुरु की दृष्टि होने से धन लाभ होगा रुके हुए कार्यो में प्रगति आएगी , पद्दोनति का समय है भाग्य प्रत्येक क्षेत्र में साथ देगा , कुछ विशेष लोगो के सहयोग से उलझे हुए कार्य पूर्ण होंगे ,व्यवसाय में उन्नति का अवसर प्राप्त होगा नया अनुबंध होगा जो लाभकारी रहेगा। विद्यार्थीओ के लिए समय उपयुक्त है म्हणत का फल प्राप्त होगा।
सितम्बर :समय आपके अनुकूल रहेगा ,आपके म्हणत और परिश्रम से बिगड़े हुए कार्यो में सुधर होगा , पंचम भाव में गुरु के होने की वजह से संतान सम्बन्धी सुखद समाचार प्राप्त होगा नए मित्र मिलेंगे जो जीवन में लाभकारी रहेंगे ,उन्नति का अवसर प्राप्त होगा , स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना आवश्यक है।
अक्टूबर :इस मॉस में व्यवसाय की अंतर्गत किए हुए कार्य सार्थक होंगे सरकारी क्षेत्रो से कुछ लाभ प्राप्ति का योग है ,16 अक्टूबर से राशि स्वामी मंगल अष्टम भाव में होंगे जिसकी वजह से स्वास्थ्य समबन्धित कुछ परेशानी में घिर सकते है ,खर्चे की अधिकता रहेगी , यात्रा करना पड सकता है परिवार में किसी बात को लेकर मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है , विद्यार्थीओ के लिए समय उपयुक्त है लेकिन म्हणत की अत्यधिक आवस्यकता है।
नवंबर :मासारम्भ में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवस्यकता है 13 नवंबर से कुछ बिगड़े हुए कार्य या रुके हुए कार्य पुनः आरम्भ हो जायेगा , धन का नया मार्ग बनेगा , वयापार के लिए समय उपयुक्त है , धन खर्च की अधिकता रहेगी ,घर में मांगिलक अनुष्ठान की संभावना है , स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा , नौकरी वर्ग के लोगो के लिए समय अनुकूल है , विद्यार्थीओ को मेहनत जयादा करनी पड़ेगी तब जाकर कुछ रिजल्ट प्राप्त होगा।
दिसंबर मंगल की स्वग्रही दृष्टि होने की वजह से जमीं जायदाद से सम्बंधित लाभ होगा किन्तु तनाव बना रहेगा भागदौड़ की अधिकता रहेगी गुरु की शुभ दृष्टि होने की वजह से तीर्थ यात्रा का लाभ प्राप्त होगा व्यक्ति विशेष से मुलाकात होगी।
Copyright © 2025 Devesh Siing All Rights Reserved. Website Designed by : Saiway Tech